झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर झांसी के रास्ते से चार पहिया गाड़ी से भारी मात्रा में ले जाई जा रही गांजे की खेप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यूपी एसटीएफ ओर बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे, कांस्टेबल बृजेश दिवान पुलिस टीम के साथ मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। तभी दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से एक चार पहिया क्रमांक यूके 07 al 1970 से गांजे की बड़ी खेप की तस्करी झांसी ललितपुर के रास्ते से हो रही है। इस सूचना पर यूपी एस टी एफ ओर बबीना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त चार पहिया गाड़ी को बबीना टोल के पास पकड़ लिया। पुलिस टीम ने कार सवार दो युवकों को दबोच कर प्लास्टिक की तीन बोरियो में भारी मात्रा में भरा गांजा बरामद कर लिया। पुलिस टीम पकड़े गए दोनों आरोपियों से गांजा कहा से ला रहे थे कहा ले जा रहे थे। पुलिस अभी गांजे की कीमत ओर उसका वजन करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


