Home Uncategorized मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी आगमन कल मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी आगमन कल मुख्यमंत्री कार्यालय अधिकृत कार्यक्रम जारी, 3 घंटे झांसी रहेंगे मुख्यमंत्री   प्रातः 11:00 भानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

93
0

 

 

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी आगमन का अधिकृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से झाँसी 9अक्टूबर को आगमन हो रहा है। वह प्रातः 9:30 पर अपने निवास पांच कालिदास मार्ग से कार द्वारा हेलीपैड ला मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा झांसी के लिए रवाना होंगे। उनका हेलिकॉप्टर 10:55 पर आईटीआई के समीप बने कन्वेंशन सेंटर ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेगा जहां से वह कार द्वारा सीधे 11:00 बजे भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे, जहां पर वह विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36 वें खेलकूद समारोह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात वह 12:00 कार्यक्रम स्थल से कन्वेंशन केंद्र के लिए रवाना होंगे ।वह 12:05 से 1:06 तक कन्वेंशन सेंटर में झांसी जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 1:05 से 1:36 तक का समय आरक्षित रखा गया है। जहां पर वह भोजन और विश्राम करेंगे। इसके बाद वह 1:36 पर कार से कन्वेंशन सेंटर हेलीपैड तक पहुंचेंगे और 2:40 पर हेलीकॉप्टर से उरई के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पूरी मशीनरी जुट गई है। मंडल आयुक्त जिलाधिकारी डीआईजी एसएसपी पुलिस और प्रशासन के सभी अवसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं उन्हें दिशा निर्देशों के अनुरूप कर हो रहा है सभा स्थल के लिए मंच तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है इसके अलावा लगभग 2000 लोगों के बैठने के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है पंडाल में कुर्सियां और सोफे लगाए गए हैं। समझ में विद्या भारती के पदाधिकारी 600 से अधिक एथलीट और उनके साथ आए शिक्षक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सभी जिले के विधायक एमएलसी महापौर और पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है दिन रात बारिश में भी सड़क नई सड़क डाली गई है दिन-रात काम चलने से सड़क पर बार-बार जाम लगता रहा। दिन रात तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

 

 

बारिश में भी चकाचक हो गई सड़क

, हट गया अतिक्रमण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झांसी आने से कार्यक्रम स्थल के आसपास 2 किलोमीटर के दायरे में लड़कों और सड़क के किनारे स्थलों की सूरत बदल गई कार्यक्रम स्थल बालाजी रोड पर जहां सड़क के किनारे कचरे के ढेर लगे थे और सदन आ रही थी वहां पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की मशीनरी ने दिन रात कार्य कर मिट्टी डाली और सड़क के किनारे लेवल एक्स कर दिया। गणेश चौराहे से लेकर अटल पार्क तक अतिक्रमण को हटा दिया गया और गणेश चौराहे से ओवर ब्रिज तक सड़क की और साफ सफाई कर दी गई दशहरा के किनारे मिट्टी डाल दी गई। इलाइट से लेकर कार्यक्रम स्थल तकबारिश में भी सड़क डालने का कार्य चलता रहा। विद्यालय के अंदर भी सड़क डाली गई और अपेक्स का फुटपाथ बना दिया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here