
झांसी। गोला कुआ स्थित प्राचीन श्री पूर्णेश्वरी मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा के पहले दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म से कथा की शुरुआत हुई। बृंदावन से आई कथा वाचक साध्वी मानस माधुरी पाठक ने श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए इंसान की आत्मा को परमात्मा से कैसे मिलाया जाता है, इसका वर्णन किया। उन्होंने कहा की परमात्मा की भक्ति से ही मन को एकाग्रत रख सकते है। मन को शांत करना है, तो परमात्मा की भक्ति करो। चोबीस घंटे में अगर पांच मिनट भी आप परमात्मा को याद करते है, तो घंटों की पाखंड भक्ति से ज्यादा काम करेगी। बस वह पांच मिनट सिर्फ परमात्मा, राम, बिहारी जी, बृंदावन को याद करिए। कई लोग घंटों पाखंड की पूजा करते है, उससे अच्छा सिर्फ पांच मिनट भगवान को दो आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी। बस पांच मिनट भगवान को याद करो और बोलो बस मैं तुम्हारा और तुम मेरे। भागवत कथा में भगवान के गीतों पर भक्तगण जमकर नाचे झूमे। कथा के पूर्व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कर रहे वार्ड नंबर 59 के समस्त क्षेत्रवासी और पार्षद प्रत्याशी विनीता राजू बरसैया ने भागवत गीता और साध्वी जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। विनीता राजू बरसइया ने बताया की यह भागवत कथा 25 नंबर से एक दिसंबर तक चलेगी इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






