Home उत्तर प्रदेश साधु टी एल वासवानी की जयंती पर बच्चों को वितरित किए उपहार

साधु टी एल वासवानी की जयंती पर बच्चों को वितरित किए उपहार

31
0

झांसी। आज 25 नवम्बर शाकाहार के प्रणेता और महान समाज सुधारक साधु टी एल वासवानी की जयंती निरामिष आहार दिवस के रुप में सहारिया बस्ती डड़ियापुरा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य एवं मनोज वर्मा की अध्यक्षता में मनाई जायेगी। सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने साधु वासवानी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। तदोपरान्त मुख्य अतिथि ने बस्ती के बच्चों को उपहार एवं पाठ्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि साधु टी एल वासवानी ने जीवनपर्यन्त शिक्षा, शाकाहार, पशु कल्याण और मानवता की भलाई के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। हमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक सनी जैन ने कहा कि भगवान महावीर के जियो और जीने दो के सिद्धांत के अनुरूप पशु कल्याण के लिए समाज को प्रेरित किया और शाकाहार को बढ़ावा दिया। इस अवसर अनिल रिछारिया, अफसर खान, नम्रता सिंह ,वशीमउद्दीन आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अमीर चंद आर्य ने किया और अंत में आभार मनोज तिवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here