Home Uncategorized अनियंत्रित हुई बस पलटी, आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल

अनियंत्रित हुई बस पलटी, आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल

73
0

झांसी। झांसी खजुराहो राजमार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। बताया जा रहा की बस जयपुर से बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश छतरपुर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक आरजे 09 pa 6133 जयपुर से सवारियों को लेकर मध्यप्रदेश छतरपुर रही थी। जैसे ही बस बुधवार की सुबह झांसी से खजुराहो मार्ग पर बरुआ सागर के पास पहुंची तभी अचानक हुए बस हादसे में बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई,बताया कि स्लीपर बस जयपुर से बागेश्वर धाम को जा रही थी,बस चालक को अचानक झपकी लगने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही बताया जा रहा है कि बस के आगे का पहिया ब्लास्ट होने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी उसके बाद पलटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिसके बस के अंदर बैठी सवारी लुधियाना निवासी रामबाबू, मध्यप्रदेश के नौगांव अलीपुरा निवासी फरीद खान, बंगरा निवासी नारायण दास, खन्ना निवासी सागर देवी, मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी दुली चंद्र, मनीषा जैन, मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर निवासी नीरज तिवारी घायल हो गए।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया,हादसे में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here