झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में रहने वाले बेखौफ दबंगों ने होली के दिन खुल कर दबंगई करते हुए एक दिन में दो दो घटनाओं को अंजाम दे दिया। पुलिस ने एक घटना में दोनो पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वही दूसरी घटना में प्रेम नगर पुलिस ने पीड़ितों को टरका दिया।जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में घायल तालपुरा निवासी अभिषेक वाल्मिक ने बताया की होली के दिन शाम को वह अपनी बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। तभी मोहल्ले में कुछ दबंग लोग तेज आवाज में डीजे बजाकर जमकर अभद्रता कर रहे थे। जैसे ही वह वहां से गुजरा तभी दबंगों ने उसे रोक लिया और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत उस पर चाकू से गले पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके मामा विक्की वाल्मिक ओर उनके साथियों पर झूठा आरोप लगा रहे। वही इसके पूर्व इन्ही दबंगों ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पीछे हसारी निवासी नीतू वाल्मिक के घर पर हमला कर तोड़फोड़ करते हुए उसकी व परिजनों की मारपीट कर दी। नीतू ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की तालपुरा निवासी कपिल अपने दर्जन भर दबंग साथियों के साथ दोपहर तीन बजे उसके घर आया और उसे बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उसकी मारपीट की। बीच बचाव करने आई उसकी पुत्री को भी पीटा और घर में तोड़फोड़ करते हुए भाग गए। नीतू का आरोप है की वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो पुलिस ने उसे भगा दिया। वही कपिल की मां ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए विपक्षियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






