झांसी। झांसी और ललितपुर के तमाम गांवों से लगातार खाद आपूर्ति के न होने की किसानों की शिकायतें पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य को लगातार हर रोज मिल रही थी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इस समस्या के समाधान किए जाने हेतु असिस्टेण्ट रजिस्ट्रार कृषि और जिला कृषि अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की। प्रदीप जैन आदित्य ने किसानों की खाद आपूर्ति संबंधी समस्याओं के संबंध में बताया कि साधन सहकारी समितियों पर खाद वितरण को लेकर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे है कि किसानों को खाद के लिए पूरी-पूरी रात लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इसके बावजूद समय पर खाद नहीं पा रही है। उन्होंने अधिकारीगणों से इस समस्या के समाधान हेतु मांग रखी कि जिन समितियों पर सचिव की नियुक्ति नहीं है वहां तत्काल किसी अन्य कर्मचारी को नियुक्त करने तथा सुदृढ़ व्यवस्था ऐसी बनायी जाए कि किसानों को हर रोज लम्बी लाइन में खडे न होना पड़े और उन्हें समय पर खाद मिल सके। इसके अलावा यह भी मांग रखी कि वर्तमान में समितियों की लिमिट केवल दस लाख रूपये है, इसको बढ़ा कर बीस लाख रूपये की जाए ताकि एक बार में कम से कम तीन ट्रक खाद भेजी जा सके और खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके।
संबंधित अधिकारीगणों ने आश्वस्त किया कि खाद आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था किए जाने हेतु ज़रूरी कदम उठाये जा रहे है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ पूर्व पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, मज़हर अली और शंभू सेन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


