Home उत्तर प्रदेश श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी, किशोरी की मौत, दो दर्जन से...

श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी, किशोरी की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

34
0

झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए। वही एक किशोरी की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के जिला दतिया भांडेर निवासी बताए गए है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला दतिया भांडेर निवासी गांव के दो दर्जन से अधिक लोग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर मध्यप्रदेश के अशोक नगर स्थित करीला धाम के दर्शन कर देवा माता मन्दिर होते हुए उन्नाव बालाजी मंदिर जा रहे थे। ट्रेक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं के साथ नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। गुरुवार की दोपहर जैसे ही ट्रेक्टर ट्राली बबीना थाना क्षेत्र के भेल से होकर झांसी की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में मध्यप्रदेश के चकरपुर इलाके में विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से बचाने के प्रयास में ट्राली अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग करीब पैंतालीस लोग घायल हो गए। सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस के साथ झांसी उत्तर प्रदेश पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई। बाकी अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here