Home Uncategorized बचपन प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ

बचपन प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ

24
0

झांसी। बच्चों के मानसिक विकास पर जोर देने वाली बचपन प्ले स्कूल की चौथी शाखा का आज शुभारम्भ हो गया है। सोमवार को मिशन गेट स्थित पचपन प्ले स्कूल का शुभारंभ फीता काटकर सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा ने फ़ीता काटकर किया। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रावजलित किया। इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर मयंक, श्रीमती निशा अम्बे ने मुख्य अतिथि परन शर्मा, विशिष्ट अतिथि बचपन प्ले स्कूल की ग्रुप मेंबर श्रीमती नीरू वाला, विधायक प्रतिनिधि गोकुल प्रसाद दुबे, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी रमेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता आदर्श गुप्ता, भाजपा के सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष अनुज निखरा को हार माला पहना कर शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान अतिथि परन शर्मा ने कहा कि परिजन अपने छोटे बच्चों को बचपन में ही हाथ में मोबाइल थमा कर अपने काम में लग जाती है ताकि बच्चे शांत रहे। लेकिन इसका बहुत बड़ा इफेक्ट पड़ता है बचपन में बच्चों के हाथ में मोबाइल आने से उसका मानसिक विकास नहीं हो पाता है और कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए बचपन प्ले सेंटर जरूरी है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी। अंत में माता प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here