झांसी। शोशल मीडिया पर हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार बेजुबान कुत्ते को अपनी बाइक पर पीछे रस्सी से बांध कर कई किलो मीटर तक घसीटता रहा। जब तक बेजुबान के प्राण नहीं निकल गए तब तक यह हैवान बेजुबान पर हैवानियत दिखाता रहा। बेजुबानों की मदर टेरेसा कहे जाने वाली मिनी खरे ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। बेजुबान जानवरों की सहायता ओर उनकी सुरक्षा के लिए संस्था चलाने वाली मिनी खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछोर में एक दबंग युवक ने बेजुबान कुत्ते को पहले अपने घर में बंद कर बुरी तरह पिटते हुए उसके शरीर का अंग अंग तोड़ दिया। इससे भी उस दबंग की हैवानियत शांत नहीं हुई तो उसने दर्द से तड़प रहे कुत्ते को बाइक में पीछे रस्सी से बांध कर जमीन पर कई किलो मीटर तक घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। मिनी खरे ने पुलिस से इस हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले दबंग बाइक सवार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


