झांसी। बबीना थाना पुलिस ने लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर घूम रहे चार बदमाशो को दबोच लिया पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित चार पहिया गाड़ी तथा अनेतिक वस्तुएं बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बबीना थाना पुलिस ने बडौरा चौराहे के पास से एक संदिग्ध चार पहिया गाड़ी रोक कर उसके अंदर बैठे युवकों की तलाशी ली। इस दौरान चार पहिया गाड़ी में बैठे चारों युवकों के कब्जे से तमंचा कारतूस सहित अनेतिक वस्तुएं बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए चारों युवकों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला दतिया बसई निवासी कृष्णपाल लोधी, जितेंद्र लोधी, राजेंद्र लोधी, पुष्पेंद्र लोधी बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों युवक शातिर बदमाश है और यह लूट चोरी की बरदातों को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर घूम रहे थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






