झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंज नहर के पास बीएलओ के घर का देर रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों कीमत के सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर बीएलओ अपने आवास पहुंचा और उसने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलयानी बजरिया में रहने वाला सोहेल खान बीएलओ के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि उन्होंने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र पहुंज नहर ग्रीन गार्डन के पास नया मकान बनाया है। रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर तिलयानी बजरिया स्थित पुराने मकान पर था। देर रात अज्ञात चोरों ने उसके नए मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर्स तोड़ा और उसके अंदर रखे सोने की चैन, अंगूठी, पायल, टॉप्स सहित कई जेवरात और एक लाख रूपया नकद चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


