झांसी। अपराध से जोड़ी गई अवैध संपत्ति के खिलाफ अपराधी पर गैंगस्टर की कार्यवाही कर अवैध बेनामी संपत्ति को कुर्क करने वाली कार्यवाही में जनपद झांसी के इतिहास की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन ने करते हुए गैंगस्टर रमेश गुप्ता पेप्सी वाले ओर उसके पुत्र हर्षित गुप्ता की 32 करोड़ कीमत की जमीन कुर्क कर बैंक अकाउंट में जमा दो करोड़ 26 लाख बीस हजार पांच सौ रुपए जब्त कर लिए है। मंगलवार को पुलिस मीडिया सेल से जारी हुए प्रेस नोट के मुताबिक गैंगस्टर रमेश गुप्ता ओर इसके पुत्र हर्षित गुप्ता की अपराध से अर्जित संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार पुलिस ओर राजस्व विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए लगभग 32 करोड़ कीमत की जमीन ओर बैंक में जमा धनराशि दो करोड़ 26लाख 20 हजार पांच रुपए कुर्क कर ली है। टीम ने सबसे पहले ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराई फिर अपनी कार्यवाही शुरू करते हुए कुर्की कर दी। आपको बता दे गैंगस्टर हरेंद्र मसीह के साथ रमेश गुप्ता उसके पुत्र हर्षित गुप्ता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। आज संपत्ति कुर्की की कार्यवाही उसी के चलते की गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


