झांसी। इंजीनियर पर जान लेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक गत दिनों चल रहे जन जीवन मिशन कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर पर जान लेवा हमला करते हुए शिवाजी नगर निवासी भूरे सिंह ओर मध्यप्रदेश के जिला दतिया तरगुवा निवासी प्रदीप यादव ने मारपीट कर दी थी। दोनो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


