Home Uncategorized शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का हुआ आयोजन ...

शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का हुआ आयोजन  

30
0

झांसी के शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे दिल्ली के तबला वादक पंडित रजनीश मिश्रा ने सभी छात्राओं को तबले की बारीकिया और ताल सिखाये, बताते चलें कि पंडित रजनीश मिश्रा पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज जी के शिष्य है और रजनीश मिश्रा के पिता पंडित कामता प्रसाद मिश्र थे, तबला कार्यशाला मीमांसा, दुर्गेश , सानवी , पर्णीका, वेदिका , ऋषिका , अद्वैता, मोक्सिन , आगम्या, जेरुषा , निशि , आणवी , एंजेल , नव्या , किरपा , गौरी , प्राश्वी , अद्विका , ऋद्धि , शर्मिष्ठा , दिव्यांशी , वृद्धि , आदि उपस्थित रहे हारमोनियम पर आदर्श राय ने जुगलबंदी की कार्यशाला के अंत में शगुफ्ता डांस स्टूडियो की डायरेक्टर डॉक्टर शगुफ्ता ख़ान ने सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here