Home उत्तर प्रदेश जन्मदिवस पर जीवन जनता की सेवा में समर्पित करने का ले लिया...

जन्मदिवस पर जीवन जनता की सेवा में समर्पित करने का ले लिया संकल्प

30
0

झांसी। ऐसे तो कई सामाजिक संस्थाएं समाज सेवा करने का दंभ भरती है। लेकिन कुछ ऐस संस्थाएं है जिन्हें समाज सेवा के लिए आर्थिक का दूसरों का सहारा लेना पड़ता है और इस सहारे में फिर समाज सेवा की आड़ में छिपे गलत लोगों का सहयोग भी करना पड़ता है। लेकिन जनपद झांसी से पूरे बुंदेलखंड में गरीब असहाय लोगों की निरंतर निष्पक्ष होकर सहायता करने के मामले में जन चर्चाओं में आई संघर्ष सेवा समिति आज पूरे बुंदेलखंड में समाज सेवा के नाम पर ऊंची उड़ान भर रही है। ऐसे में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक संदीप सरावगी ने तन मन धन से जनता असहाय लोगों की सेवा करने का जो बीड़ा उठाया है उसे वह निरंतर जारी रखेंगे। गुरुवार को एस एम टावर में संघर्ष सेव समिति के संस्थापक संदीप सरावगी का जन्मदिवस सम आयोजित किया गया। जिसमे उनके द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह, आर्थिक सहायता, आदि लाभ लेने तथा जनपद के कई गणमान्य लोग हजारों की संख्या में उपस्थित हुए और संदीप का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाते हुए उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया। इस दौरान संदीप सरावगी ने कहा कि आज उन्हें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुई उनकी बहने, माताएं ओर भाई सभी के सामने वह आज संकल्प लेते है कि वह अपना सारा जीवन आज से समाज हित में गरीब असहाय की मदद करने के लिए न्यौछावर कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here