Home उत्तर प्रदेश भारत सरकार ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आज झांसी आयेंगे

भारत सरकार ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आज झांसी आयेंगे

24
0

झांसी। सरकार की योजनाओं ओर कार्यक्रमों में भाग लेने भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल आज झांसी आयेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार रेल मार्ग से 18 बजकर 56 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। यहां से वह पंडित दिन दयाल स्वागत में आयोजित प्रबुद्ध जनों संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। 20 बजकर तीस मिन ट पर वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 12 जून को सुबह 11 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर बारह बजे अटल एकता पार्क में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शाम चार बजे वह छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीकरण विभाग। शाम चार बजे झांसी सर्किट हाउस पहुंच कर मंडल की विभागीय समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे ओरछा रामराजा मंदिर में दर्शन करेंगे। साढ़े छह बजे शाम झांसी किला का भ्रमण ओर लाइट एंड साउंड शो में भाग लेंगे। साढ़े आठ बजे सर्किट हाउस पहुंच कर रात्रि विश्राम, 12 जून को सर्किट हाउस से नौ बजे सुबह मां पीतांबरा देवी के दर्शन के लिए दतिया रवाना होंगे। साढ़े दस बजे झांसी सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से शिष्टाचार भेंट। दोपहर साढ़े बारह बजे जिला जालौन में समीक्षा लेने के लिए रवाना होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here