झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी में आज सुबह एक युवक का नाले में शव पड़ा होने की सूचना से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक हसारी के सर्ंधरा नगर स्थित एक स्कूल के पास नाले में एक युवक का पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई। उसकी मौत कैसे हुई उसका शव नाले में कैसे पड़ा मिला। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






