Home उत्तर प्रदेश शातिर अपराधियों का गिरोह गिरफ्तार, मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल, सात गिरफ्तार,...

शातिर अपराधियों का गिरोह गिरफ्तार, मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल, सात गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात सहित तमंचा कारतूस बरामद

26
0

झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट ओर चिरगांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें अपराधियों का मास्टर माइंड पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था। जिसे पुलिस ने जवाबी कार्यवाही के दौरान घायल होने पर गिरफ्तार करते हुए सातों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात तमंचा कारतूस सहित तीन बाइक बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक 28 मार्च 30 मार्च को चिरगांव थाना क्षेत्र के बदमाशों ने उत्तम सिंह ओर अनन्त सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। एसएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वाट, ओर चिरगांव पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन में चोरीकांड की घटनाओं का खुलासा करने में लगी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर के नेतृत्व में लगी स्वाट टीम ओर निरीक्षक तुलसीराम पांडे के नेतृत्व में लगी चिरगांव थाना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी।तभी आज तड़के दोनों टीमों का छीनौटा ओर सिमथरी के जंगलों में संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीमों ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उनमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश अतुल यादव निवासी मध्यप्रदेश जिला दतिया भांडेर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसके साथी गुलशन यादव, राज यादव, अभिषेक, अरमान, रवि यादव, चिरगांव निवासी इरशाद, ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में सभी ने लुट चोरी करने की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया। वहीं उन्होंने चिरगांव में हुई दो घरों की उत्तम सिंह ओर अनन्त सिंह के घर चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचे दो, चार जींद कारतूस सहित तीन बाइक ओर लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर लिए है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों का काफी बड़ा अपराधिक इतिहास है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here