Home उत्तर प्रदेश घर आने जाने से रोका तो दबंग ने साथियों को बुलाकर युवक...

घर आने जाने से रोका तो दबंग ने साथियों को बुलाकर युवक को बेरहमी से पीटा, घायल युवक को पुलिस ने कराया भर्ती

24
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मेरी में आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडा से बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंग उसे मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पीआरवी 0362 ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल का आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके रिश्ते में लगने वाला जीजा उसके घर आता जाता था जिसे घर आने की मना करने पर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया है। जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र पाल मेडिकल कॉलेज के पास एक्सरे की दुकान पर कार्य करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसका रिश्ते में लगने वाला अम्बा वाय निवासी जीजा उसके घर आया जाया करता था। जिसे मना करने पर उसने मंगलवार को उसे ग्राम मेरी में बुलाया। जहां वह अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। जितेंद्र जैसे ही वहां पहुंचा तभी उसके रिश्तेदार ओर उसके साथियों ने उस पर लाठी डंडा से हमलाकर उसे गंभीर घायल कर दिया। मारपीट में जितेंद्र के सर व हाथ पैर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। हमलावर उसे मरणासन्न समझ कर छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here