Home उत्तर प्रदेश एक साथ उठे हजारों हाथ मांगी अमन चैन की दुआ, पहली बार...

एक साथ उठे हजारों हाथ मांगी अमन चैन की दुआ, पहली बार मनाई परशुराम जयंती

30
0

झांसी। देश में आज ईद और अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की जयंती अपने अपने धर्म के लोगों ने बड़े ही हरसोल्लास से मनाई और सभी ने एक दूसरे के त्योहार पर गले मिलकर बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएम एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल मौजूद रहा ओर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। मंगलवार को ईदगाह पर ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ उठा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगते हुए नमाज अदा की। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पहली बार अधिवक्ता संघ ने परशुराम की जयंती मनाई। ईद उल फितर के अवसर पर मंगलवार की सुबह आठ बजे मुस्लिम समुदाए के लोग ईदगाह मस्जिद पहुंचे जहां शहर काजी मुफ्ती साबिर अंसारी ने नमाज अदा कराई।

इस दौरान हजारों मुस्लिम समुदाय ने हाथ उठाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगते हुए नमाज अदा की। नमाज अदा होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई मुबारक बाद दी। वही बार संघ सभागार में अधिवक्ता संघ ने पहली बार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनकी जयंती मनाई। अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित परशुराम जयंती समारोह में अतिथि के रूप में भाजपा नेता अंचल अड़जरिया रहे। सर्व प्रथम परशुराम जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की। इसके बाद सभी ने भगवान परशुराम जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग दर्शन पर सभी से चलने का आव्हान किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के कमेटी मेंबर अधिवक्ता राजेश चौरसिया, विकास यादव, अविनाश मिश्र, सुरेंद्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा, एडीजीसी रवि गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सेकेट्री छोटे लाल वर्मा ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here