झांसी। यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जिसे खंडग्रास सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है,27 साल बाद सूर्य ग्रहण पर ग्रहों और नक्षत्रों का विशिष्ट संयोग बन रहा है,यह सूर्य ग्रहण विभिन्न राशियों पर भी प्रभाव डालेगा,भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4:15 से होगी,सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल यानी समापन 6:15 पर होगा,हालांकि जिन जगहों पर सूर्यास्त पहले होगा वहां मोक्ष काल पहले ही खत्म हो जाएगा।
इस सूर्य ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा,4 राशियों वृष- सिंह- धनु और मकर राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ होगा, जबकि मेष कुंभ और मिथुन राशि वालों के लिए यह मिश्रित रहेगा,बाकी बची 5 राशियों कर्क- कन्या- तुला- वृश्चिक और मीन राशि वालों पर इस ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा,इन 5 राशियों के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी,सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाएगा,इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे,मंदिरों में पूजा अर्चना नहीं की जाएगी,सूर्य ग्रहण और सूतक काल के दौरान गंगा व दूसरी पवित्र नदियों में खड़े होकर मंत्रों का जाप व स्नान करने से ग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है,सिद्धेश्वर मंदिर के पीठाधीश हरिओम पाठक ने बताया झांसी में 4.15 से 6.30 तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। ग्रह नक्षत्रम ज्योतिष शोध संस्थान की अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य गुंजन वार्ष्णेय ने दी जानकारी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






