Home उत्तर प्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण

23
0

झांसी। आज विश्व पर्यावरण के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर ए०डी०आर० भवन प्रागंण में जनपद न्यायाधीश झांसी श्रीमती कमलेश कच्छल द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया। वृक्षारोपण उपरान्त जनपद न्यायाधीश एवं उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा पर्यावरण के बचाव हेतु शपथ दिलाई। कार्याक्रम के अन्त में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्याक्रम का सफलतापूर्वक संचालन वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदिल जाफरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय विजय शंकर उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-01 सुनील कुमार यादव, विशेष न्यायाधीश (एससी०/एसटी० एक्ट) आदित्य चतुर्वेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / एफ०टी०सी० (ओ०ए०डब्लू०) श्री जितेन्द्र यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-02 कमल कांत श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रेलवे अरूण कान्ति यशोदास, सिविल जज जू०डि०/एफ०टी०सी० (एफ०सी०) सुश्री खुशबु धनकर, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत विशेष शर्मा, चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल प्रतीक समाधिया, डिप्टी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अजितेन्द्र तिवारी सहित न्यायालय के कर्मचारीगण, पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०) उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here