झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एसआईसी स्कूल के सामने 29 जून की रात एक महिला की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले मृतिका के पति और जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण अवैध संबंधों का शक होना बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक गत रात्रि हुई कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर महिला नीतू बाल्मिक की हत्या किसी ओर ने नही बल्कि उसके पति और जेठ ने की थी। इस बात का खुलासा शुक्रवार की सुबह उस समय हुआ जब हत्यारोपी पति सचिन बालमिक ओर उसका भाई राजू कही भागने की फिराक में थे। इसकी सूचना मिलने पर लहर की देवी मंदिर के पीछे पहुंची सीपरी पुलिस ने दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में सचिन ने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसे शक था की उसकी पत्नी के भाई से नाजायज संबंध हो गए है। इसलिए वह उसके साथ न रहकर बार बार घर से चली जाती थी। घटना वाली रात उसने नीतू को मंदिर पर पूजा करने जाने की कहकर मायके से घर बुलाया था। इसके बाद रात्रि में नीतू और सचिन में विवाद हो गया। विवाद के बाद जैसे ही नीतू घर से बाहर निकली तभी सचिन और उसके भाई ने कुल्हाड़ी से नीतू की गर्दन पर बेरहमी से कई बार कर उसकी हत्या कर दी और भाग गए थे। सीपरी पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करते हुए दोनो को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






