झांसी। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फैल है, किसानों के हित, जनता की समस्याएं, विद्युतापूर्ति, कानून व्यवस्था हर मोर्चे पर भाजपा की सरकार फेल साबित हो रही है। यह बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य/ पूर्व जिलाध्यक्ष उन्नाव धर्मेंद्र यादव ने कही। सर्किट हाउस में आयोजित कतर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने मेडिकल हॉस्पिटल में पांच सौ बैड का अस्पताल, जीआईसी स्कूल में कंप्यूटर, ध्यान चंद्र स्टेडियम का जीर्णोद्वार, सीपरी ओवर ब्रिज, शिवपुरी ब्रिज, भोजला मण्डी आदि सौगाते दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झांसी और बुंदेलखंड को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति का डंका पीटने का कार्य कर रही है, अपराधियों को संरक्षण दे रही है, साथ ही विरोध। निवास उठाने वालों की आवाज दबाने का प्रयास करते हुए उनका उत्पीड़न पूरी ईमानदारी से कर रही है। वहीं उन्होंने evm मशीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पूरे देश में बैलेट पेपर पर चुनाव कराया जाए तो भाजपा का सफाया हो जाएगा। समाजवादी पार्टी बबीना विधानसभा के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने सर्किट हाउस में पत्र वार्ता के दौरान बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में खासकर झांसी के ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है भाजपा सरकार का 24 घंटे बिजली का दवा छूता है उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में सभी नदियां सूखी पड़ी है जिस कारण पशु पक्षियों को पीने का पानी तथा ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है जलकल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन तो बिजी है परंतु आज तक पानी नहीं पहुंच गांव की सड़क खोज कर छोड़ दी गई उन्हें दोबारा नहीं सही नहीं किया गया मूंगफली खरीद तो सरकारी क्रय केदो पर हुई उसमें किसने की मूंगफली ना खरीद कर व्यापारियों की खरीद की गई जिन किसानों की खरीद की गई उनसे ₹2000 प्रति घोष दी गई उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक द्वारा चुनाव में जो वादे किए गए प्रत्येक गांव में एक-एक स्टेडियम का निर्माण करेंगे परंतु आज तक एक भी स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सैनिक स्कूल का निर्माण हुआ शिवपुरी फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, 100 एकड़ विशिष्ट भोजला मंडी निर्माण हुआ अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत झांसी वासियों के लिए माताटीला डैम से तीसरी पाइपलाइन की योजना तैयार की गई, जीआईसी स्कूल का निर्माण हुआ सपा सरकार में हुआ।उन्होंने बताया कि किसानों को पुनर्वास की जमीन पर मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा उनको उचित मुआवजा नहीं मिल रहालगभग 1200 हेक्टेयर जमीन किसानों की पुनर्वास की है जिस पर किसान कई वर्षों से खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति का डंका पीटने वाली भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने और अपने विरोध की हर आवाज को दबाने के लिए उनका उत्पीड़न करने का काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। भाजपा सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है, असहिष्णुता और नफरत को खुली छूट मिली हुई है। भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। सत्ता के नशे में भाजपा मर्यादा के सभी मूल्य भुला चुकी है।भाजपा में भूमाफिया खुलेआम गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। आजादी के अमृतकाल का ढोंग क्यों?खनन अब उद्योग नहीं भाजपा सरकार में लूट का धंधा बन गया है।उन्होंने बताया कि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ समाजवादी पार्टी एक समाजवादी समाज बनाने में विश्वास रखती है, जो समानता के सिद्धांत पर काम करता है। समाजवादी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में लगातार काम करने में विश्वास रखती है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






