झांसी। गुरुवार की दोपहर मिशन गेट के समीप स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हंगामा की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के पूछताछ करने के बाद कोचिंग सेंटर को क्लीन चिट दे दी। पुलिस हंगामा करने वाले लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले। क्लीन चिट मिलने के बाद स्टडी वर्ल्ड कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रवि नोगरिया ने बताया की पिछले दस सालों में उन्होंने अपनी कोचिंग में हजारों बच्चों को पढ़ाया है, ओर उनमें से कुछ बच्चे अच्छी पोस्ट पर पहुंच चुके है। उन्होंने बताया की पिछले कई वर्षो से यूपी एससी की क्लासेस चला रहे थे। कुछ समय से कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा हमारी कोचिंग को बदनाम करने के लिए प्रायोजित तरीके से हंगामा कराया जा रहा है। कुछ बच्चे हमारे यहां थे जिन्हे पिछले माह बेसमेंट में गलत काम करते पकड़ा था तो उन्हे समझा कर हिदायत दी थी। इससे वह बच्चे द्वेष भावना पूर्ण दूसरे कोचिंग संचालकों के इशारे पर उन्हे बदनाम करने के लिए झूठे झूठे आरोप लगाकर फर्जी शिकायत करा रहे ओर आज जो हंगामा किया गया वह भी पूर्णता प्रायोजित तरीके से किया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है। कोचिंग सेंटर के दर्जनों बच्चों ने बताया की उनके कोचिंग संचालक को बदनाम करने के लिए प्रायोजित तरीके से फर्जी आरोप लगा रहे है। कई बच्चों ने बताया की उन्हे इस कोचिंग में निशुल्क भी पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में यह कोचिंग पर लगने वाला आरोप गलत है। यहां पढ़ाई सही होती है। जिन स्टूडेंट को पढ़ाई नही करनी वह न करे और जिन्हे करना हो पढ़ाई करे। बच्चों ने बताया की स्टडी वर्ल्ड कोचिंग सबसे बेहतर कोचिंग सेंटर है, इनकी लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग प्रायोजित तरीके से कोचिंग सेंटर को बदनाम कर रहे है। कोचिंग सेंटर संचालक ने बताया की उन्हे कुछ लोग धमका रहे थे की अवैध रूपयो की मांग पूरी नहीं की तो बदनाम कर देंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






