Home उत्तर प्रदेश झंकार आल इंडिया नेशनल डांस कम्पटीशन एंड फ़ेस्टिवल सीजन 3 का हुआ...

झंकार आल इंडिया नेशनल डांस कम्पटीशन एंड फ़ेस्टिवल सीजन 3 का हुआ आयोजन

34
0

झांसी। एक स्थानीय होटल में झंकार आल इंडिया नेशनल डांस कम्पटीशन एंड फ़ेस्टिवल सीजन 3 का आयोजन किया गया। आयोजन शगुफ्ता कथक नृत्य कला समिति द्वारा किया गया। ऑर्गेनाइजर शगुफ्ता खान ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन कराए जाते रहते हैं, जिसमें कई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। फेस्टिवल परफॉर्मेंस में अलग अलग शहरो से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां ओड़ीसा, मुम्बई, राजस्थान, पंजाब, उज्जैन, इंदौर, झाँसी, दिल्ली, ग्वालियर आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। जिसमे निर्याक के रूप में ग्वालियर की सौम्या मिश्रा रही, वही शगुफ्ता की टीम में शिवांगी ओझा, निधि झा, तरुणा अरोरा, ज्योति पाल, गुरु शिखा शर्मा, रोशनी प्रजापति, आलोक, निधि झा उपस्थित रही कार्यक्रम में एंकर तंज़ीला खान रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here