
झांसी। बुंदेलखंड में जन्मी ओर बुंदेलखंड के संस्कृति को बरकरार रखते हुए देश विदेशों में बुंदेलखंड सहित रानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी का नाम रोशन करने वाली नृत्यांगना राधा प्रजापति ने बुंदेली लोक नृत्य का डंका बजा दिया। झांसी की इस लोक नृत्यांगना को मलेशिया सरकार ने सम्मानित भी किया। झांसी जनपद की निवासी राधा प्रजापति इन दिनों बुंदेलखंड की संस्कृति को लगातार बढ़ावा देने का प्रयास करते हुए देश विदेशों में बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रही है। इसी क्रम में अभी हाल ही में मलेशिया भारतीय संस्कृति परिषद के तत्वावधान में 22 मई से 26 मई 2025 तक आयोजित हुए प्रतियोगिता समारोह में राधा प्रजापति ने भी प्रतिभाग किया था। इस दौरान राधा प्रजापति ने मलेशिया में बड़े मंच से बुंदेलखंड की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए बुंदेली लोकनृत्य प्रस्तुत करते हुए मलेशिया में बुंदेलखंड का डंका बजा दिया। इस दौरान नृत्यांगना राधा प्रजापति को मलेशिया सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






