Home उत्तर प्रदेश महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता :...

महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सदस्य, राज्य महिला आयोग

23
0

झांसी। आज सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन तहसील मोंठ सभागार, झांसी में किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं सदस्य ने गम्भीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त शिकायती पत्रों को उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विकास के लिये पूर्ण तत्परता के साथ कार्य कर रही है। विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं को मिले, सरकार महिलाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। सदस्य ने विभिन्न विभागों में संचालित महिला कल्याण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस महिलाओ के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना जाये। सभी अधिकारी अपने व्यवहार मे बदलाव लाये और जनता की समस्या सुने और निस्तारण तुरंत करे। महिला थाना, जनपद के समस्त थानों में महिला की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं दिशा-निर्देशों को वाॅल पेन्टिग के माध्यम से प्रचारित करायें। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद झांसी में महिला उत्पीड़न की समस्याओं के निराकरण हेतु नामित माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में आज यह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सदस्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 06 पुलिस विभाग, 02 राजस्व विभाग, 01 स्वास्थ्य विभाग, 01 पशुपालन विभाग तथा 01 पेंशन से सम्बन्धित रहे। एक प्रकरण में महिला फरियादी ने सदस्या को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे पुत्र का मर्डर 01 माह पूर्व हो गया था, जिस पर अभी तक प्रभारी थानाध्यक्ष चिरगांव द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। इस पर मा0 सदस्य ने तत्काल सीओ मोंठ को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये और अन्य मामले महिला उत्पीड़न, घरेलू मामले आये जिसमे सम्बन्धित पुलिस थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी मोंठ, सीओ मोंठ, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं महिला फरियादी उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here