Home उत्तर प्रदेश सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को दी भावभीनी विदाई आईपीएल में सम्मिलित हुए खिलाड़ी...

सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को दी भावभीनी विदाई आईपीएल में सम्मिलित हुए खिलाड़ी के सिपाही पिता की भूरी भूरी प्रशंशा की

26
0

झांसी। पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए दो कर्मचारियों का आज पुलिस कार्यालय में जोरदार विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने उनके सेवा काल की यादें साजा की। तत्पश्चात उनका एसएसपी द्वारा सम्मान करते हुए सरकारी वाहन में बैठा कर उन्हे विदाई देते हुए गाड़ी में धक्का लगाया। शनिवार को जनपद झाँसी से 02 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा सभी सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। सेवानिवृत्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस गाड़ी में बिठाकर व पीछे से धक्का लगाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर अरूण चौरसिया, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय परिसर में समस्त अधि0/कर्म0गण के समक्ष पुलिस परिवार के बेटे का आईपीएल में सम्मिलित होने पर उसके पिता मुख्य आरक्षी श्यामनाथ सिंह को बधाई एवं शुभकामनांए दी एवं भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहां की कि आपने अपने बेटे की भावना को समझा और उसे प्रोत्साहित एवं सहयोग किया यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है साथ ही साथ सीखने का भी विषय है, क्योंकि हम अक्सर बच्चो की इच्छांओं को न जानकर उसके ऊपर पर अपनी इच्छांए लाद देते है जो कि कहीं न कही बच्चो के विकास में बाधक बन जाता है। इसलिए हम सभी को अपने बच्चो की भावनाओं को समझते हुए उसे प्रोतसाहित एवं सहयोग करना है। इसी के साथ महोदय द्वारा शाम में पुलिस परिवार के बेटे का आईपीएल मैंच में स्वंय अधि0/कर्म0गण के साथ देखने का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here