झांसी। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का जगह जगह सम्मान समारोह ओर उनके द्वारा बच्चों को दी गई शिक्षा का गुणगान हुआ। इसी क्रम में पुलिया नंबर नौ हसारी टपरियन पर स्थित झांसी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रीमती पार्वती परिहार की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि दैनिक जागरण के पत्रकार दिनेश परिहार ने शिक्षक दिवस पर सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक को बच्चों का भविष्य बनाने के लिए उन्हें सर्व धर्म ओर न्याय के प्रति जागरूक करते रहने का प्रयास करने की बात कही। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। वही प्रबंधक ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का हार माला पहना कर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


