Home उत्तर प्रदेश हमलावरों की गिरफ्तारी ओर अंचल को नहीं मिली सुरक्षा तो पेंशन एसोसिएशन...

हमलावरों की गिरफ्तारी ओर अंचल को नहीं मिली सुरक्षा तो पेंशन एसोसिएशन करेगी प्रदर्शन

22
0

झांसी। बीते दिनों राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा न मिलने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी ओर अंचल को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह लोग आंदोलन करेंगे। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन झांसी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सहारिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछले दिनों संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अंचल अड़जरिया को एक दर्जन से अधिक अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अपहरण कर लाठियों व सरियों से प्राणघातक हमला व लूट कर मरणासन्न हालत में फेंक कर भागने के प्रकरण पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में अंचल अरजरिया से लूट मार करने वाले अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए। बैठक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक, डीआईजी, एस एस पी का ध्यान आकर्षित करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी करने व अंचल अरजरिया को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाने की मांग की गई।अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी व अंचल अरजरिया को सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई तो पेंशनर्स एसोसिएशन ज्ञापन देगा। इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन छेड़ा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। शासन प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करना चाहिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here