Home उत्तर प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में लगेगी जी एस टी की पाठशाला, रजत जयंती वर्ष...

विभिन्न क्षेत्रों में लगेगी जी एस टी की पाठशाला, रजत जयंती वर्ष के लोगो का हुआ विमोचन

29
0

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! जिसमें जीएसटी की के बदलती नियम एवं विसंगतियां को लेकर व्यापारियों को जानकारी देने के लिए यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल जीएसटी की पाठशाला लगाकर व्यापारी को नियम, कानून एवं फॉर्म भरने की जानकारी देंगे, बताया गया है कि जब से जीएसटी लगा है जब से अब तक 14000 से ज्यादा जीएसटी में संशोधन किए जा चुके हैं ऐसे में व्यापारियों को नियमों की सही जानकारी नहीं हो पाती है जिस व्यापारी भ्रमित एवं परेशान रहता है इसलिए व्यापार मंडल विभिन्न क्षेत्र एवं बाजारों में यह पाठशाला लगाएगा !इस अवसर पर रजत जयंती वर्ष का लोगों का भी विमोचन किया गया व निर्णय लिया गया कि इस वर्ष संगठन वर्ष के रूप में बनाएगा, बैठक में प्रमुख रूप से कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अरुण गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैट अभिषेक सोनकिया, विवेक बाजपेई, सोनू उपाध्याय, शुभम गुप्ता, मानसिंहपाल, शिवम कुशवाहा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं आभार कैट की युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा राय ने व्यक्त किया !

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here