झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मंगलवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने शराब पार्टी के दौरान लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेजते हुए परिजनों की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा के ग्राम खैरा निवासी दलित युवक शिवा अहिरवार बुधवार की शाम को घर पर मोजूद था। तभी गांव के कुछ लोग आए और उसे खेत पर जाने की कहकर जबरन ले गए। काफी देर तक जब सिवा घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करते हुए खेत पर पहुंचे तो देखा शिवा रक्त रंजित अवस्था में खेत पर पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शिवा के भाई विनोद की शिकायत पर जयहिंद, अंकित, राममिलन, सुरेश, किशन, दीपक, जगन्नाथ और मुकेश सहित तीन चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





