Home उत्तर प्रदेश 25 हजार का इनामिया बकरी चोर तमंचा सहित गिरफ्तार, बच्चों को साइबर...

25 हजार का इनामिया बकरी चोर तमंचा सहित गिरफ्तार, बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक

32
0

झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लहचूरा थाना पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया बकरी चोर को तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया। वही साइबर अपराध का शिकार होने से बचाव के लिए एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। गुरुवार को लहचूरा थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जामा तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही उसके कब्जे से बीस हजार रुपए नकद बरामद हुए। पकड़े गए युवक से गहराई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम थाना शहर कोतवाली के ओरछा गेट बाहर निवासी आरिफ बताया। पूछताछ में उसने बताया कि गत दिवस गांव में बकरी चोरी की घटना उसी ने की थी। उसके कब्जे से बरामद बीस हजार की नकदी बकरी चोरी कर बेचने के मिले थे उसी की रकम थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वही साइबर थाना पुलिस ने बरुआ सागर जिला शिक्षा प्रशिक्षण, सहित कई स्कूलों संस्थानों में पहुंच कर कार्यशाला आयोजित करते हुए बच्चों, युवतियों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। उन्होंने एक हेल्प लाइन नम्बर भी बताया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर अपराध होता है तो तत्काल 1930 पर कॉल करे या फिर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here