झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ में कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला के बयान दर्ज किए। महिला ने धर्म परिवर्तन की बात को सिरे से नकारते हुए अपनी मर्जी से रहने की बात बताई। जानकारी के मुताबिक थापक बाग निवासी महिला का ललितपुर निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था। बाद में दोनो पति पत्नी हसारी में रहकर मजदूरी कर रहे थे। इसी बीच महिला अपने दो बच्चों के साथ पति को छोड़ कर पुलिया नंबर नौ निवासी दूसरे समुदाय के युवक के साथ रहने लगी थी। आज कुछ हिंदू संगठन के लोग पुलिया नंबर नौ पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बताया की एक दूसरे समुदाय के युवक ने अपना असली नाम छुपा कर राजेश नाम से महिला को गुमराह कर अपने साथ रख रखा है और उसके छोटे पांच वर्षीय पुत्र का धर्म परिवर्तन करा रहा है। इस सूचना पर पुलिस पहुंची ओर दोनो पक्ष को थाने ले आई। इस दौरान प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की महिला से पूछताछ पर मामला धर्म परिवर्तन का नही बल्कि महिला अपनी मर्जी से पति को छोड़ कर पुलिया नंबर नौ में युवक के साथ रह रही थी। थाना आने के बाद महिला ने अब दोनो के साथ रहने से इंकार करते हुए अपने बच्चों के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





