झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी तिराहे पर देर रात दो बाईकों में भिड़ंत हो गई। इससे गुस्साए एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने आकर दूसरे पक्ष की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मारपीट करने वालों के चंगुल से एक पक्ष को बचाकर अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक रक्सा के ग्राम पलिंदा निवासी धीरभान राजपूत बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी दूसरी ओर से रक्सा निवासी नंदू गैस वाले बाइक से आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। इससे गुस्साए नंदू गैस वाले ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने धीरभान ओर उसके साथी की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट होते देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। किसी प्रकार पिटने वालों को बचाकर अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


