Home उत्तर प्रदेश साहब शराबी कपड़े उतारकर घूमते है, घरों में करते है तांका झांकी,...

साहब शराबी कपड़े उतारकर घूमते है, घरों में करते है तांका झांकी, शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाए पहुंची डीएम के द्वार

27
0

झांसी। शहर कोतवाली के दतिया गेट बाहर स्थित शराब की दुकान को हटाने ओर उलदन थाना क्षेत्र के नोटा में स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं डीएम के द्वार पहुंची। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शराबी कपड़े उतार कर करते है अश्लीलता तो वहीं घरों में तांका झांकी का आरोप लगाया। दतिया गेट बाहर निवासी दर्जनों महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि हनुमान मंदिर के पास मैंन रोड पर स्थित शराब की दुकान पर आने वाले शराबी देर रात तक शराब का सेवन कर गाली गलौज करते है, आने जाने वाली महिलाओं से अभद्रता करते है। साथ ही घरों की खिड़कियों से तांका झांकी करते है। इसका विरोध करने पर शराब गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते है। वही उलदन थाना क्षेत्र के ग्राम नोटा निवासी दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके गांव में खुली शराब की दुकान पर शराब पीने वाले शराबी गाली गलौज हंगामा करते है। जिससे आम जनमानस का जीना दूभर हो रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शराबी लोग कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में गांव में घूमते है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि उनके क्षेत्रों से शराब की दुकानों को हटाया जाए। इस दौरान सीमा, देवा, रामकुंवर सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here