झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा में दो पक्ष में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष डीजे बजा रहा था तो दुसर पक्ष उसकी आवाज कम करने की बात कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। बीच बचाव करने पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद को भी डीजे बजाने वाले दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया। जिससे पर्स लहू लुहान हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पार्षद का मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा निवासी अतुल वर्मा वार्ड नंबर 14 से पार्षद है। अतुल ने बताया कि खुशीपुरा में वीरांगना झलकारी बाई स्कूल के पास उसके मकान में किराएदार रहते है। आज देर शाम किराएदार तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इसको लेकर उसके रिश्तेदारों ने विरोध किया तो किरायदार ने अपने दर्जनों दबंग साथी बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर वह पहुंचा तो शराब के नशे में धुत दबंगों ने उसकी बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे लहू लुहान कर दिया। नवाबाद पुलिस ने सूचना मिलते ही घायल पार्षद को अस्पताल में एडमिट करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






