झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के पास रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने विपक्षियों पर मां की मारपीट करने से दहशत में आने से मौत का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट के पास रहने वाली आसिफा परवीन सहित कई लोगों ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह आज अपने घर पर परिजनों के साथ मौजूद थी। तभी विपक्षी आए और पोस्को एक्ट के मुकदमे में राजीनामा न करने पर उसकी मां के बाल पकड़ कर मारपीट कर दी। जिससे उसकी मां दहशत में आ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






