झांसी। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवती की मौत होने के बाद ससुरालियों को देख मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के मुताबिक लिधौरा निवासी युवती सोनाली का विवाह तीन वर्ष पूर्व समथर व हाल निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी युवक एमआर के साथ हुआ था। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले सोनाली को परेशान ओर प्रताड़ित करते थे। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उन्हें सूचना दी कि सोनाली की तबियत खराब है वह मेडिकल कॉलेज में एडमिट है। इस सूचना पर आज सुबह मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां सोनाली की मौत हो गई और ससुराल पक्ष के लोग भाग गए। मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने ओर पति ने कल उसकी मारपीट की है और गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पहले एफआईआर दर्ज की जाए फिर आगे की कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






