झाँसी। अक्षय जन सेवा समिति के तत्वाधान मे श्री खाटू श्याम निशान यात्रा परिवार” द्वारा सिद्धेश्वर नगर आईटीआई के पास वाले ओल्ड एज ( वृद्धाश्रम) में भजन कीर्तन व प्रशाद वितरण का आयोजन किया गया.समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि संस्था ने हमेशा गरीब वर्ग के बच्चो व वृद्ध आश्रम में बुजुर्गो के साथ कार्यक्रम करती है. इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






