Home उत्तर प्रदेश बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा मौका 01 से 04 जून...

बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा मौका 01 से 04 जून तक

25
0

झांसी। शिक्षित बेरोजगारों हेतु शिविर का आयोजन 01 जून को विकास खण्ड चिरगांव, 02 जून को गुरसरांय, 03 जून को मऊरानीपुर एवं 04 जून को विकास खण्ड मोंठ में। जनपद के समस्त शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सूचित किया है कि एसएसआईएस क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली, म0प्र0 द्वारा जनपद झांसी के सभी विकास खण्डों में सुरक्षा जवान भर्ती, सुपरवाइजर, कास्टोडियल पदों हेतु भर्ती की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति लेकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अधिकारी जानकारी के लिये भर्ती अधिकारी कुलदीप सोनकिया (मोबाइल नम्बर 7509781949) से सम्पर्क कर सकते है।दिनांक 01 जून को विकास खण्ड चिरगांव, 02 जून को विकास खण्ड गुरसरांय, 03 जून को विकास खण्ड मऊरानीपुर एवं 04 जून 2022 को विकास खण्ड मोंठ में शिक्षित बेरोजगारों हेतु प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here