Home उत्तर प्रदेश कर्तव्य कि पाठशाला में चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित

कर्तव्य कि पाठशाला में चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित

26
0

झाँसी। अक्षय जन सेवा समिति द्वारा संचालित कर्तव्य की पाठशाला में छोटे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम समिति कि अध्यक्ष व सदस्यों ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजव्लित के छोटे बच्चो ने सरस्वती वंदना कर चित्रकला प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया. समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि बच्चो कि गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है इसलिए छुट्टी शुरू होने से पहले इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण और नेचर विषय पर पेटिंग की। इस दौरान बच्चों के पाठशाला के गुरुजनो ने उनकी हौसला अफजाई की। अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। पैरेंट्स को अपने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, सीमा बृजेश शर्मा सत्येंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here