झांसी। सीपरी बाजार में दिनदहाड़े एक वृद्धा से दो टप्पेबाजों ने जालसाजी करते हुए उसे कागज ओर पत्थर थमाते हुए उसके हाथ के चांदी के कंगन ओर कान के सोने के फूल लेकर भाग गए। पीड़ित वृद्धा ने घटना की सूचना मीडिया को दी। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज निवासी वृद्ध महिला देवी आज दोपहर राशन कार्ड की के वाईसी कराकर आपे से लौट रही थी। देवी ने बताया कि आपे चालक ने उसे सीपरी बाजार के रस बहार चौराहे पर उतारा। यहां उसे दो युवक मिले, जिसमें से एक युवक उसे अपनी मां कहते हुए बात चीत करने लगा। तभी दूसरे युवक ने नोटो जैसे दिखने वाली कागज के गद्दी वृद्धा को दिखाई ओर दोनों युवक आपे में बैठा कर वृद्धा को चित्रा चौराहा ले आए। यहां कागज की गद्दी वृद्धा नोट समझ बैठी वृद्धा को आंखों से कम दिखाई पड़ता है, दोनो युवकों ने उससे उसके हाथ में पहने कंगन ओर कान के सोने के फूल उतरवा कर वृद्ध को कहा कि यह नोटो की गद्दी है और उसी पुड़िया में तुंग कंगन रखे है और वृद्धा के हाथ में थमा कर भाग निकले। वृद्धा ने जब कागज की पुड़िया खोलकर देखी तो उसके अंदर कागज की गद्दी नोटो जैसी कटिंग में बनी रखी थी साथ ही कंगन की जगह लकड़ी का कटा हुआ गोल आकार और छोटे छोटे पत्थर रखे थे। यह देख वृद्धा समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई। उसने रोते बिलखते हुए अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


