Home Uncategorized प्रतिमा विसर्जन कुंड की सफाई और महानगर की सड़कें हो दुरस्त मेला...

प्रतिमा विसर्जन कुंड की सफाई और महानगर की सड़कें हो दुरस्त मेला जलविहार समिति झांसी ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

26
0

झांसी। मेला जलविहार समिति झांसी ने जिलाधिकारी को ग्यापन दिया। इसमें कहा गया कि गणेश उत्सव सहित आगामी धार्मिक पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिमा विसर्जन कुंड की सफाई, महानगर की सड़कों का सुधार, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो।
अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री पीयूष रावत सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिए ग्यापन में बताया कि मेला जल विहार, डोल ग्यारस पर्व, अनंत चतुर्दशी एवं दुर्गा उत्सव जैसे प्रमुख धार्मिक पर्व मनाए जाएंगे। डोल ग्यारस पर परंपरागत रूप से मंदिरों से भगवान की विमान यात्रा नगर भ्रमण करेंगी तथा गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन लक्ष्मी तालाब स्थित लक्ष्मी कुंडपहूज नदी ,सिमरदा बंदा में संपन्न होगा। नगरवासी इन धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। किन्तु वर्तमान में लक्ष्मी तालाब पर प्रतिमा विसर्जन कुंड की स्थिति अत्यंत दयनीय है, सड़कों की हालत भी खराब है, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था का अभाव है तथा सड़क किनारे पेड़-पौधे अत्यधिक बढ़े होने से यातायात में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रतिमा विसर्जन कुंड की सफाई एवं उचित व्यवस्था कराई जाए। विसर्जन मार्गों की सड़कों की मरम्मत एवं समतलीकरण कराया जाए। सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क किनारे बढ़े हुए पेड़-पौधों की छंटाई कराकर मार्ग व्यवस्थित किया जाये। मूर्ति पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगवाये जाये। प्रतिमा विसर्जन कुंड पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो। त्यौहारों पर महानगर के बाजारों में यातायात व्यवस्था सख्ती से लागू हो। उपरोक्त व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण हो जाने से नगरवासियों को पर्वों पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहेगी।इस दौरान मेला जलविहार कमेटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महामंत्री पियूष रावत ,पुरूषोत्तम स्वामी, प्रदीप जैन आदित्य, विनोद अवस्थी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, एडवोकेट अजय मिश्रा,रवीश त्रिपाठी,अभिषेक साहू,अतुल किल्पन, सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी, पवन गुप्ता ,जयदीप खरे,महेंद्र भंडारी,बृजमोहन उदानिया,देवी सिंह कुशवाह,संजीव अग्रवाल लाला,आलोक चतुवेर्दी,हेमंत राव एडवोकेट,अरविंद झा,महेश श्रॉफ मटका, प्रवीण लखेरा ,राकेश त्रिपाठी एडवोकेट,नरेश सिंह ऋषि ,एडवोकेट समीर तिवारी ,प्रभात शर्मा ,संजीव तिवारी ,अतुल मिश्रा ,एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल, विकास अवस्थी ,सूर्यप्रकाश अग्रवाल,पुरुकेश अमरया,संजय खटीक,आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here