झांसी। सब्जी विक्रेताओं के साथ अभद्र वय व्यवहार और बुलडोजर से सब्जियों को कुचलने वाली घटना को लेकर आक्रोशित राष्ट्रभक्त संगठन नगर आयुक्त ओर एसएसपी से मिला। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते पर विभागीय कार्यवाही ओर पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त ओर एसएसपी से मिला। साथ ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि नगर निगम के अतिक्रमण दस्तें के द्वारा लगातार गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है, सब्जी विक्रेताआें सब्जियां नष्ट की जा रही है और उनके साथ गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। गुरुवार को सीपरी बाजार में चित्रा ब्रिज के नीचे बृजेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की हजारों रूपयों की सब्जियों के बुलडोजर से कुचल दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जबकि नगर निगम की बेशकीमती जमीनें एवं नालों पर हुये अतिक्रमण पर कार्यवाही करने से व बड़े व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर रखी गई दुकानों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि बृजेश वर्मा लगातार आम जनता नगर निगम के विरूद्ध कैसे जाये व सरकार की छवि कैसे खराब हो इस पर काम करते है। पिछले दिनों इनके द्वारा लहर की देवी मंदिर की दीवार तोड़ दी थी। जब राष्ट्रभक्त संगठन ने संतों के साथ जाकर इसका विरोध किया, मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झॉसी के माध्यम से प्रेषित किया था। तब बृजेश वर्मा द्वारा माफी मांगी गई थी व उक्त दीवार का निर्माण करवाया गया। राष्ट्रभक्त संगठन ने मांग करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी के विरूद्ध जो जनभावनाओं को भड़काने के कार्य कर रहा है के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही नगर आयुक्त से निलंबित कर आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। अवसर पर मोनू अर्पित दीपक अजय सोनू राहुल विष्णु मामू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






