Home उत्तर प्रदेश एक अकेले चोर ने ग्वालटोली में मचाई धमा चौकड़ी, कर दी लोगों...

एक अकेले चोर ने ग्वालटोली में मचाई धमा चौकड़ी, कर दी लोगों की नींद हराम, पुलिस गस्त पोल खुली

22
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देर रात एक अज्ञात चोर ने धमाचौकड़ी मचाते हुए लोगों की नींद हराम कर दी। दो स्थानों पर चोरी के प्रयास में असलफल हुआ। लेकिन दो स्थानों से चोरी कर भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना को लेकर लोगों की नींद हराम हो गई है। एक साथ चार दुकानों में चोरी की घटना से पुलिस गस्त की पोल खुलकर सामने आ गई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वाल टोली में देर रात अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। असफल होने पर वह पास में स्थित प्रमोद यादव की इलेक्ट्रिक पार्ट्स विक्रेता की दुकान में ऊपर से सेंध लगाकर घुस गया और गुल्लक से करीब सत्तर हजार रुपए चोरी कर लिए। वही पास मे चुक्खी साहू की किराना की दुकान में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद दिनेश यादव के घर में घुस कर चोरी का प्रयास किया। कुछ हाथ न आने पर मन्दिर में रखे दस रुपए चोरी कर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश जारी कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here