झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा हाट का मैदान से बारात लेकर जा रहे दूल्हे का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।बुधवार की देर शाम शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे बताया जा रहा है कि बंदूक से फायरिंग करने वाला दुल्हा मध्यप्रदेश के जिला ओरछा में सिपाही के पद पर तैनात है। गत दिवस उसकी शादी थी, दुल्हा बने सिपाही ने अपनी बारात में रथ पर सवार होकर बंदूक से हर्ष फायरिंग की है। यह घटना झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा हाट का मैदान की बताई जा रही है। वीडियो वायरल के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






