झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पान की दुकान के पास देर रात डायल 112 की पीआरवी ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा मस्जिद के पास निवासी अरविंद अपने साथ अयान के साथ भट्टा गांव से मजदूरी कर अपनी बाइक क्रमांक यूपी 93 बी जेड 2913 से वापस अपने घर आ रहे थे। रात करीब आठ बजे जैसे वह अपनी बाइक लेकर सदर थाने के समीप स्थित पान की दुकान पर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही डायल 112 की पीआरवी की गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर अरविंद ओर अयान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरविंद की हालत में सुधार है लेकिन अयान की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। वही अरविंद ने बताया कि डायल 112 की स्पीड काफी तेज थी। उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






